Spirituality And Physical Wellness

पंचम नव दिवसीय शक्ति महोत्सव एवं माँ भगवती ललिताम्बा का लक्षार्चन सत्र - 2024



Image Image Image Image Image

पंचम नव दिवसीय शक्ति महोत्सव

एवं माँ भगवती ललिताम्बा का लक्षार्चन सत्र - 2024

स्थान:- अन्तरराष्ट्रीय श्री विद्या पीठम परिसर, चंद्रिका देवी रोड, बख्शी का तालाब, लखनऊ।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में मां चंद्रिका देवी मंदिर मार्ग स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीविद्या पीठम् में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर पंचम नव दिवसीय शक्ति महोत्सव एवं मां भगवती ललिताम्बा का लक्षार्चन सत्र का आयोजन किया गया जा रहा हैI भगवती पराम्बा श्री ललिता त्रिपुर सुंदरी की कृपा से अंतर्राष्ट्रीय श्री विद्या पीठम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से नवमी तक में ' पंचम शक्ति महोत्सव ' के अवसर पर भगवती ललिता का 'लक्षार्चन' एवं शक्ति आराधन का मंगल कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अहमदाबाद, गुजरात में स्थित राजराजेश्वरी पीठ कडी के साधक वृन्द एवं अन्य श्री साधकों द्वारा विगत चार वर्षों से निरंतर चल रहे इस ‘लक्षार्चन सत्र’ में भगवती श्री का विधिवत शास्त्रानुसार पूजन एवं अराधना की जाएगी। इस शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीविद्या पीठम् में आयोजित पंचम लक्षार्चन संत्र एवं नव दिवसीय शक्ति महोत्सव में पधार कर भगवंती ललितांम्बा का कृपा प्रसाद प्राप्त करें।

See video

Photos

A Best Place To Stay. Reserve Now!